कौन कहता है यार की दुनिया में #हमशकल नहीं होते,
देख, कितना मिलता है तेरा #दिल मेरे दिल से।
क्यों न #ग़ुरूर करू खुद पर मै ,
मुझे उसने चाहा जिसको चाहने वाले #हज़ार थे।
मेरी दुआओं का #मुकम्मल होना,
और तेरा इस तरह मुस्कुराना एक ही बात है।
न #सवाल न जवाब रहता है,
मुझे सिर्फ और सिर्फ तेरा ही #ख्याल रहता है।
#हंस तो कभी भी लेंगे हम,
पर दिल को #ख़ुशी सिर्फ तुम्हारे पास होने से मिलती है।
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये जनाब, इस #प्यार की वजह न पूछिये,
हर #सांस मे समाये रहते हो, कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।
आप मेरी #बेबसी देखो,
मुझे आपसे #मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता।
Boyfriend shayari
लड़का एसा हो जो बोले बस #तुम मेरे हो जाओ,
कसम से रोज सुबह #चाय बनाके पिलाया करूंगा।
मेरा Safar अच्छा है लेकिन,
मेरा #हमसफ़र उससे भी अच्छा hai
Pyar वो है, जिसमे किसी के मिलने की,
Umeed भी न हो फिर भी #इंतज़ार उसी का हो।
Bas यू ही मेरे मुस्कराने की तुम #वजह बने रहना,
Zindegi में न सही #मगर मेरी जिंदगी बने रहना।
Kabhi अधूरा सा #कुछ कहूँ तो तुम पूरा समझ जाना,
हम तो उलझे हैं तुझमें, Tu हममें न कहीं #उलझ जाना।
Suno, वैसे तो तुम मेरी पहली #पसंद हो,
मगर मैंने चाहा है तुम्हे अपनी आख़री #मोहब्बत की Tarhe
तुम पूछ लेना #सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये #दिल धड़कता है तेरे ही #Naam से।
Acha लगता है तेरा नाम #मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी #हसीन शाम के साथ।
Shayri for bf
Teri #खूबसूरती अल्फाजो में बया नही हो सकती,
#खूबसूरती का झरना है तू खूबसूरती का #समंदर है Tu
कर दे नज़रे #करम मुझ Par, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि मैं दीवानगी की #हद को पार कर दूँ।
तेरी हसीन अदाओं का जादू इस #शेर में लिखता हूँ,
तेरी हसीन अदाओं का जादू इस शेर में लिखता हूँ,
#मदहोश हूँ अभी मैं, थोड़ी देर में लिखता हूँ।
आप गिले #शिकवे दिलसे न लगा लेना,
कभी #रूठ जाऊ तो आप मना लेना,
कल का क्या पता #हम हो ना हो,
इसलिए जब भी आपसे मिलू, #प्यार से मेरा हाथ थाम लेना।
उसके #दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उसके #इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए #धड़कता है।
अरे!! हमे कहा #मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक आप मिले और ज़िन्दगी #मुहब्बत बन गई।
boyfriend ke liye shayari
हम पीना चाहते है, आपकी #निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं, आपकी पनाहों में,
हम #चलना चाहते हैं, आपकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं, आपकी #बाहों में।
जादू है आपकी हर एक #बात मैं,
#याद बहुत आती है आपकी दिन और रात मैं,
कल जब देखा था सपना मैने #रात मैं,
तब भी आपका ही #हाथ था मेरा हाथ मैं।
कौन कहता है कि ईस दुनिया में #हमशकल नहीं होते,
देख #पागल, कितना मिलता है तेरा दिल मेरे दिल से।
पता नहीं पगले वो दिन #कब आयेगा,
जब हम दोनों एक साथ एक ही #घर में रहेंगे।
कहानी बन के जियें हैं आप हमारे #दिल के
#आशियानों में,
हमको भी लगेगी #सदियाँ आपको
भुलाने में।
सारी #उम्र बीत गयी पर एक जरा सी बात
समझ नही आई,
हो जाये अगर किसी से #मोहब्बत वो लोग
कदर क्यों नही करते।
नाम आपका ऐसे #लिख चुके है अपने
वजूद पर,
कि आपके नाम का भी कोई मिल जाए तो भी हमारा दिल #धड़क जाता है।
बॉयफ्रेंड के लिए शायरी
अरे! #करीब आ जाओ जीना मुश्किल है
आपके बिना,
दिल को आप से ही नही, आपकी हर अदा से #मोहब्बत है।
खींच लेती है मुझे #उनकी मोहब्बत,
वरना मै #बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उनसे।
रहता तो नशा आपकी ही #यादों का है जान
कोई पूछे तो कह देता हूँ आज #ज्यादा पी रखी है।
कोई ठुकरा दे तू #हंस के सह लेना पगले,
मोहब्बत की #ताबित में कभी ज़बरदस्ती नहीं होती।
हमारी मोहब्बत में बस इतना सा ##उसूल है,
जब आप #कुबूल है तो आपका सब कुछ कुबूल है।
ईस #बेकरार_दिल को करार नही आता है,
मिलने का कहे क्यूँ जब उनको #ख़याल नही आता है।
काश एक #खवाहिश पूरी हो जाये हमारी इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले हमारी #इजाजत के बगैर।
जरूरी नही की सबके बीच मैं #रिलेशनशिप ही हो कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है #साहब।
Shayri for bf 2021
तरस जाओगे हमारे #लब से एक भी बात सुनने को,
प्यार की बात तो दूर हम आपसे #शिकायत भी नही करेंगे।
आपको क्या पता कि मेरे दिल में, कितना प्यार है आपके लिए #साजन,
जो कर दू बया तो आपको नींद से #नफरत हो जाएगी।
हम उनकी यादो को #प्यार करते है, लाखो जनम उन पर #निसार करते है,
अगर #राह में मिल जाए वो आपसे तो कहना उनसे, हम आज भी उनका बहुत #इंतज़ार करते है।
ना जाने मेरे अंदर इतनी #मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी कभी कभी उसकी खातिर मुझसे #रूठ जाता है।
हमने ये न सोचा कभी कि हमने #दोस्तों से लिया क्या है हमने,
तो तू #खुद से पूछा सदा कि हमने उनको दिया क्या है।
कोई नही था, #कोई होगा भी नहीं , आपसे ज्यादा मेरे #दिल के करीब।
कभी - कभी सोचता हूँ पता नही ये #बादल क्यूँ #भटक रहे हैं फ़िज़ा में दर-बदर,
शायद इनसे भी बात नहीं करता होगा इनका कोई अपना।
Best love shayri for bf
मुस्कुराने की #आदत भी कितनी महंगी पड़ी हमे जनाब ,
उन्होंने भुला दिया ये #कहकर की तुम तो अकेले भी #खुश रह लेते हो।
कभी हमने भी काग़ज़ पे लिखा था तेरा #नाम अनजाने में,
उससे बेहतर #नज़्म फिर कभी लिख नहीं पायी।
उन्होने पुछा के सबसे ज्यादा क्या #पसन्द है आपको,
हम बहुत देर तक उन्हे देखते रहे के शायद वो #समझ जाये।
भले ही #हज़ार बातें कहे ज़माना,
मेरी वफ़ा पे #यकीन रखना साजन।
वो रख ले मुझे कहिं #केद करके अपने पास,
काश के मुझसे कोई ऐसा #क़ुसूर हो जाये।
बात मुझसे पूरी न हो की उन्होंने,
उससे पहले ही होंठों पे #होंठ रख दिए।
लेकर के मेरा #नाम मुझे कोसते तो है वो, #नफरत में ही सही पर मुझे सोचते तो है।
तेरे #बगैर सब होता है मेरा
बस गुज़ारा नहीं होता ए #साजन।
आपको हमारी पोस्ट केसी लगी निचे 👇 कमेन्ट करके जरूर बताना, क्यूकी आपका हर रिव्यू किमती हैं हमारे लिये। आप एसे ही आते रहे हम Daily नयी पोस्ट लेके आते है। हमने बहुत सी पोस्ट कर रखी हैं आप उन्हें भी पढ़ सकते हो।