Advertisement

Best खास दोस्त के लिए शायरी 2023

हैल्लो प्यारे भाईयो और बहनो, आज आप सब के लिये हम खास दोस्त के लिए शायरी, सच्ची दोस्ती शायरी, बेस्ट दोस्त शायरी लेकर आये हैं। हमारे सब की जिंदगी मैं सबके अपने प्यारे दोस्त होते हैं जिन्हे हम जान से ज्यादा प्यार करते हैं। ये स्टेटस आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे फेसबुक और वाह्टसेप पर भी शेयर कर सकते है।


खास दोस्त के लिए शायरी


खास दोस्त के लिए शायरी

#_खुदा ना करे दोस्त मेरा, #_रूठ जाए मुझसे,

हम ऐसे नहीं हैं जो,लोगों की बातों में आकर #_टूट जाए।


#_गुफ्त-गू करते रहिये थोड़ी-थोड़ी अपने #_दोस्तों से,

अक्सर जाले लग जाते है #_बंद_मकानों में।


#_दोस्ती का #_फर्ज हमेशा इस तरह निभाया जाये,

की अगर रहीम रहे #_भूखा तो राम से भी कुछ ना खाया जाये।

खास दोस्त के लिए शायरी


#दौलत से जो दोस्त बने वह आपका दोस्त नहीं,

पर सच कहूं तो ईस #दुनिया मैं दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।


अपना तो बस एक #असूल है,

हंसो हमेशा #_दिल से,और दोस्ती निभाओ जिगर से।


#दोस्ती अधूरी होती है #मोहब्बत के बिना,

दोस्ती जिसके पास है वह शख्स भी #अमीर होता है शोहरत के बिना।


सच्ची दोस्ती शायरी 

#_एहसास हमे बहुत होगा जब वो छोड़ के जाएंगे,

रोयेंगे बहुत हम मगर #आँसू नहीं आएँगे,

जब साथ कोई ना दे तो ऎ दोस्त आवाज़ हमें देना,

आसमान पर होंगे तो भी तेरे लिये #_लौट के आएंगे।

खास दोस्त के लिए शायरी


#कमीने दोस्तों से #_बिछड़ कर यह हकीकत खुली,

बेशक वो कमीने थे पर हमारे चेहरे पे #रौनक उन्हीं से थी।


#मित्र ना तुम दूर जाना ना हम #_दूर जायेंगे,

हम दोनों अपने-अपने #हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।


न जाने कौन सी #दौलत है, मेरे दोस्तों के #लफ्जों में

मेरे से बात करते हैं तो #दिल ही खरीद लेते हैं।


अछे वक्त से ज्यादा हमेशा एक #अच्छा_दोस्त

अजीज रखो,

क्योंकि एक अच्छा दोस्त बुरे #_वक्त को भी आपके लिये अच्छा बना देता है।

खास दोस्त के लिए शायरी


#दोस्ती में दोस्त दूसरे दोस्त का #_खुदा होता है,

महसूस तो हमे वह तब होता है जब वह हमसे #जुदा होता है।


बेस्ट दोस्त शायरी 2023

खुदा अगर दोस्तों का #रिश्ता ना बनाता तो,

इंसान कभी भी #यकीन ना करता कि ये #अजनबी लोग अपनो से भी ज्यादा प्यारे हो सकते हैं। 


ऎ दुनिया वालो कोई दोस्त कभी #पुराना नहीं होता,

और कुछ दिन बात न करने से #_बेगाना नहीं होता,

माना दोस्ती में #दुरी तो आती रहती हैं,

पर दुरी का मतलब #_भुलाना नहीं होता।

खास दोस्त के लिए शायरी

अगर किसी को चाहो तो इस #अंदाज़ से चाहो,

कि वो आपसे मिले या ना मिले,

मगर उन्हे जब भी #प्यार मिले, तो आप याद आओ।


अगर बरसात आये तो #ज़मीन गीली न हो,

धूप आये तो उससे #सरसों पीली न हो,

ए दोस्त तूने यह #_सोच भी केसे लिया कि,

तेरी याद आये तो मेरी #_पलकें गीली न हों।

खास दोस्त के लिए शायरी

चलो #बेवजह हि सही किसी को #दोस्त तो बनाऐं

हम उसे #खूब खिलाए और बिल हम चुकाएं। 😍


खास दोस्त के लिए शायरी 2 line 

रौशनी के लिए #दिया जलता हैं

और शमा के लिए #_परवाना जलता हैं,

जब हमारा कोई # दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,

और अगर# दोस्त आप जैसा हो तो सारा ज़माना जलता हैं। 😘


#दोस्ती मेरी सच्ची है #आजमा के देख लो,

करके यकीन मुझ पर मेरे पास आकर देख लो,

बदलता नहीं है कभी #सोना अपना रंग,

जितनी बार दिल करे उसे आग लगा कर देख लो।


किसी तरफ कोई #किनारा ना होगा,

गैरों का क्या अपनों का सहारा भी ना होगा,

कर सको तो कर लो #_आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,

मेरे जैसा दोस्त कोई और तुम्हारा ना होगा।

खास दोस्त के लिए शायरी


सबको अपनी #ज़िन्दगी में खुशिया देने वाले मेरे अजीज दोस्त की ज़िन्दगी में कभी कोई गम न हो,

उसको मुझसे भी अच्छे# दोस्त मिले जब इस दुनिया में हम ना हो।

खास दोस्त के लिए शायरी in hindi 

आपके जैसा दोस्त पाना हर एक का ख्वाब होता है,

जिंदगी में जिनका एक अपना अलग#_ अंदाज़ होता है,

माना कि आसमान पे #_लाखो है तारे,

मगर आप जेसा दोस्त तारों में भी आफताब होता है। 😘


खास दोस्त के लिए शायरी

चाहत सी होती है #यारो दोस्तों के साथ जीने की,

वरना पता हमें भी है की #_मरना तो अकेले ही है।


वक्त की #यारी तो हर कोई करता है मेरे #दोस्त ,

मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये फिर भी यार न बदले।


हमसे कभी #मांग_कर तो देख ए दोस्त,

#होंठो पर हसीं होगी और हथेली पर जान।


दोस्ती हमारी ज़िन्दगी में #रौशनी कर देती हैं,

और हर ख़ुशी को #_दोगुनी कर देती हैं,

कभी झूम के खुब बरसती हैं बंज़र दिल पे,

कभी-कभी _#अमावस्या की रात को भी चांदनी कर देती हैं।


#रेगिस्तान को रेत की जरुरत होती है,

आसमान को #सितारो की जरूरत होती है,

आप हमें भूल न जाना, क्योंकी

हर #इंसान को दोस्त की जरूरत होती है।

खास दोस्त के लिए शायरी attitude 

खास दोस्त के लिए शायरी

खुद पे भरोसा रखोगे तो खुदा साथ है,

अपनो पे भरोसा रखोगे तो #दुआ साथ है,

जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,

ज़माना हो ना हो ये #तेरे_दोस्त हमेशा तेरे साथ है।


मिलना - बिछड़ना सब #किस्मत का खेल है ऎ दोस्त,

कभी #नफरत तो कभी दिलो का मेल,

#बीक जाता है हर रिश्ता ईस दुनिया में,

सिर्फ दोस्ती ही यहाँ हौ #नॉट_फॉर_सेल।


ये दोस्ती तो #झोंका है हवा का।

ये दोस्ती तो नाम है #वफ़ा का।

ओरो के लिए कुछ भी हो चाहे।

हमारे लिए दोस्ती तो एक #हसीन_तोफा है भगवान का।


जब सुदामा ने कृष्ण से पूछा

#दोस्ती का असली मतलब क्या है ?

तब कृष्ण ने हंसकर कहा

मित्र #सुदामा जहाँ मतलब होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है।

Best Friend Shayri in Hindi

खास दोस्त के लिए शायरी

सारे #दोस्त...! कभी भी एक जैसे नहीं होते,

तथा कुछ #हमारे_होकर भी हमारे नहीं होते,

हमे आपसे दोस्ती करने के बाद यह महसूस हुआ, कौन कहता है की तारे #जमीन पर नहीं होते।


वो#_याद नहीं करते, पर हम भुला नहीं सकते,

वो हँसा नहीं सकते, पर हम रुला नहीं सकते,

दोस्ती इतनी #_खूबसूरत है हमारी पर बता नहीं सकते, और हम जता नहीं सकते।


#बादशाह तो में कहीं का भी बन सकता हूँ दोस्तों, 

पर यारो की #नगरी में हुकूमत करने

का# मज़ा ही कुछ अलग है।

खास दोस्त के लिए शायरी

मैंने #मुल्कों की तरह, मेरे दोस्तों के# दिल जीते हैं,

ये हुकूमत किसी #गेरो की #मोहताज नही।


मुझे रिश्तो की इन लम्बी #कतारो से मतलब नही,

ऐ दोस्त #तुम मेरे पास हो बस यही काफी हैं।

खास दोस्त के लिए शायरी 2021

कभी - कभी सोचते है, अब हम भी #सीख ले अपने यारों #बेरुखी करना,

सबको #मोहब्बत देते-देते, हमने अपनी कदर ही खो दी।

खास दोस्त के लिए शायरी


वो अच्छा है तो अच्छा है, और वो #बुरा है तो भी अच्छा है,

दोस्ती के #मिजाज़ में कभी भी यारों के #ऐब नहीं देखे जाते।


मैंने कभी उस #शख्स को हासिल ही नहीं किया,

फिर भी हर# लम्हा लगता रहता कि मैंने उसे कहिं #खो दिया।


तुम चाहो तो मेरी दोस्ती का #फायदा उठा लेना,

क्यूकि…मेरी दुश्मनी का #नुकसान तुम सहन नही पाओगे।

खास दोस्त के लिए शायरी

वो दोस्त मेरी नजर में बहुत ज्यादा #मायने रखते है,

जो वक़्त आने पर सामने मेरे #आइने रखते हैं। 

खास दोस्तों के लिए शायरी funny 

शहंशाही नहीं# ईसानियत अदा कर मुझे मेरे #भगवान,

मुझे लोगो पर नहीं उनके #दिलो पर# राज करना है।


दावे #मोहब्बत के मुझे नहीं आते मेरे यारो,

एक ही #जान है जब दिल चाहे मांग लेना #कुर्बान कर दूँगा। 


चलो आज# बेवजह ही सही किसी को #दोस्त बनाऐ

उसे #खूब खिलाए और बिल हम चुका आये।

खास दोस्त के लिए शायरी

जिंदगी में कुछ #दोस्त बहुत #ख़ास बन गये,

वापस से मिले तो मुलाक़ात और #बिछड़े तो याद बन गए।


फर्क तो अपनी - अपनी सोच मे है #जनाब, 

वर्ना दोस्ती भी किसी #मोहब्बत से कम नही होती।


सच्चा दोस्त बस वही होता है जो हमे कभी कहिं #गिरने न दे,

वो न किसी की #नज़रो में गिरने दे,

और न किसी के #कदमो में गिरने दे।

खास दोस्त के लिए शायरी

कुछ तो बात है तेरी #फितरत में ऐ मेरे दोस्त,

वरना तूझे #याद करने की# खता हम ईस कदर बार-बार न करते।


हाथ क्या मिला लिया कुछ# दोस्तों से,

#कम्बख्त...😋 दुःख की सारी #लकीरें ही मिट गई।


भरी #महफ़िल में दोस्ती का जिक्र क्या किया,

हमने तो सिर्फ #आपकी और देखा, लोग वाह-वाह कहने लगे।

अगए आप सभी को हमारी पोस्ट दोस्तों के लिए शायरी पसंद आई हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताये। 🙏 और इसे अपने मित्रों को दिखाए।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Advertisement

Advertisement

Advertisement