Pyar bhari Shayari in Hindi - 60 प्यार भरी शायरी [ NEW ]
प्यार भरी शायरी: Hello dosto, agar aap bhi pyar bhari shayari in hindi me dhund rahe hain to aap bilkul sahi jagah aaye hain. Yaha apko dekhne ko milegi sabse alag or nayi shayari on pyar in Hindi.
Pyar Bhari Shayari in Hindi 2022
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी.
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!
नशा था तेरे #pyar का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए।
कोई तुम्हें ना मांगे,
ये भी दुआ मांगता हूँ मैं।
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी.
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!
नशा था तेरे #pyar का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए।
कोई तुम्हें ना मांगे,
ये भी दुआ मांगता हूँ मैं।
Shayari on Pyar in Hindi
पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता हैये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है
तेरे #pyar का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर भी लगता है
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है!
कैसे करे हम खुद को तेरे प्यार के काबिल,
जब हम आदतें बदलते है तो तुम शर्ते बदल देते हो।
बोलो तुमसे कह दूँ
वोही जिसमे है सिर्फ मैं तू
वो जो तीन अक्षर वाला होता है
अरे वही I Love You
सबसे बेस्ट प्यार भरी शायरी !
हम aap पर मरते हैं मर जायेंगे
तुम्हे पाने के लिए कुछ भी कर जायेंगे
चाहते तो बेइन्तेहा हैं aapको हम कि
हम aapके लिए सारी दुनिया से लड़ जायेंगे
हमें क्या पता था?
कि इश्क कैसा होता है?
हमें तो बस आप मिले और,
इश्क हो गया।
मंजिल तो एक होगी लेकिन हर
कदम पर तेरा नाम होगा
तलाश खत्म हो जाएगी मेरी
जब तेरे लबों पर मेरा नाम होगा!
मोहब्बत दो लोगों के बीच का नशा है
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है।
Pyar Shayari in Hindi
हर पर्वत को झुका नही सकते,
हर दरिया को सुखा नही सकते,
तुम हमे भूल जाओ भले ही,
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करता है।
मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है,
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है,
जिस प्यार को देख कर, जलते हैं ये दुनियां वाले,
तेरे से मुहब्बत करने की, बस वो एक अदा मांगी है॥
ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।
Love Shayari in Hindi
न जाने किस तरह के हैं दुनिया के लोग भी,
प्यार भी प्यार से करते हैं और बर्बाद भी प्यार से।
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।
ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारने की चाहत है,
तेरी यादें हाथों में थामने की चाहत है,
तुम्हारे चेहरे के अलावा, ना कोई चेहरा है इन आँखों में,
बस तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने की चाहत है॥
I Love You So Much
सुन लो जो अगर तो एक बात कहूँ,
तेरे दिल को मैं अपनी कायनात कहूँ,
बसा कर तुझे अपनी जिस्मो जान में,
मोहब्बत को मैं अपनी हयात कहू॥