200 Best Happy Birthday Wishes in Hindi - जन्मदिन विशेस
Happy Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन के लिए विषेस शायरी: अगर आप भी जन्मदिन के लिए एक सुंदर संदेश लिखना चाहते हैं, तो आप इस post से best birthday wishes in hindi ( जन्मदिन संदेश) sms को copy करके लिख सकते हैं या इस post से idea ले कर के खुद भी एक अच्छी जन्मदिन शायरी लिख सकते हैं।
इस post में आपको देखने को मिलेंगे स्पेशल पर्सन को बर्थडे विश करने के लिए जन्मदिन की मुबारकबाद स्टेटस (Happy birthday status).
इन birthday wishes को आप Facebook, WhatsApp, Instagram व अन्य social media platforms पर भी शेयर कर सकते हैं।
Best Happy Birthday Wishes in Hindi 2 line ( जन्मदिन के लिए बेस्ट विशेस ) 2023
मुझे आशा है कि,जन्मदिन #शानदार हो आपका,
मेरी इच्छा है कि हर दिन #आनंद और #उत्साह से भरा हो आपका।
तेरी महफ़िल में हम यूँही कोशिश करते रहें,
हमारी तरफ से तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो।
हम आपके #जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम दोनो मिलकर, होंगे न कभी #जुदा।
मेरी खुदा से है यही दुआ,
की #मुस्कुराते रहो तुम,
मिले न कोई #गम जहाँ भी रहो तुम।
बेस्ट हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 लाइन
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मकाम हो आपका।
आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार,
जीवन में आगे बढ़ो खुशियाँ मिले अपार।
चमकता रहे सदा तुम्हारा सितारा।
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा
आपको जन्मदिन की ढेर सारे शुभकामनाएं,
भगवान आपको जीवन की सारी खुशियां दे।
खूबसूरत चाँद तारों वाली यह #रात है,
तुम साथ नहीं मगर #तुम्हारी याद मेरे साथ है।
आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेज रहा हूँ प्यार,
जीवन में आगे बढ़ो खुशियाँ मिले अपार।
【जन्मदिन मुबारक】
Hindi Birthday Wishes (जन्मदिन की दुआ)
कामयाबी के शिखर पर आपका ही नाम हो, आप हर एक कदम पर दुनिया का सलाम हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं
मुस्कुराती रहे ये #ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है #खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर #राह तुम्हारी,
जिससे महके हर #सुबह और शाम तुम्हारी।
“जन्मदिन मुबारक”
चंद लम्हें जो तुमने #जीये है हमारे,
साथ वो #याद करलो कभी,
पास अभी आ नहीं सकते तुम्हारे,
इस दूरी को #नज़दीकी समझलो कभी,
इस साल तो हमारे बिना,
जन्मदिन #मनालो कभी।
★जन्मदिन मुबारक★
जन्मदिन के इस शूभ#अवसर पर,
क्या-क्या दूँ #उपहार तुम्हे,
बस प्यार से #स्वीकार कर लेना,
बहुत सारा #प्यार तुम्हे।
।। जन्मदिन मुबारक हो।।
Happy Birthday Wishes SMS in Hindi
आपका जन्मदिन भी,
आपके जैसा ही #शानदार हो,
मेरी ओर से आपको जन्मदिन की,
#हार्दिक शुभकामनाएं#
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहान के सारे नजारों कि कसम,
आपसे प्यारा वहाँ भी ना होगा।
“Happy Birthday”
आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद उपहार मिले
जन्मदिन है तुम्हारा
शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले
जन्मदिन मुबारक हो
बुलंद रहे सदा आपके सितारेटलती रहें
आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.
आपको जन्मदिन कीहार्दिक शुभकामनाएँ"
(:🎂🎂🎂Happy Birthday🎂🎂🎂:)
हमेशा हस्ते रहो आप हजारों के बिच,
हमेशा खिलते रहो आप लाखों के बिच
हमेशा रोशन रहो आप करोड़ो के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।
“Happy Birthday”
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ #चाँद सीतारे,
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ बता दे मुझे #प्यारे,
जिंदगी तेरे नाम भी कर दूँ तो, तो भी कम है,
#दामन में भर दूँ हर प्रकार की #खुशी तुम्हारे।
¡¡Happy Birthday To You!!
10 Happy Birthday Status in Hindi ( हैप्पी बर्थडे स्टेटस )
नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर #सफलता क़दम चूमे तुम्हारे!
*H@ppy Birthd@y To You*
तेरा चेहरा जब सामने आया,
मेरा दिल देख तुमको #मुस्कुराया,
शुक्र करता हूँ मैं उस #खुदा का,
जिसने मुझे तुझसे मिलाया।
【जन्मदिन मुबारक】
मैं #खुशनसीब हूँ कि तुम जैसा #भाई मिला है,
जिसने जीवन के हर सुख-दुख में मेरा साथ दिया है,
आपके #जन्मदिन के अवसर पर ढेरों सरी #शुभकामनाएं।
फूलो की तरह #खुशियाँ खिले जिवन में आपके,
खूश्बु की तरह #हँसी बनी रहे होटों पे आपके,
और हम बने रहे दिल में यूँही आपके।
【Wishing You A Happy Birthday】
- 5 बेस्ट हैप्पी बर्थडे स्टेटस
#दोस्त तू है सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा #जन्मदिन ओ मेरे यारा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी भी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा-प्यारा
तुझे #मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ मेरे यारा,
तुम्हारे #जन्मदिन🎂 के लिए ये दुआ है हमारी,
आसमान में जितने तारे हैं उतनी लम्बी हो उम्र तुम्हारी,
*तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं*
तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हज़ार.
◆जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये◆
चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है।
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचाएंगे,
बड़ी धूम-धाम से तुम्हारा बर्थडे मनाएंगे,
गिफ्ट में माँगोगो अगर जान हमारी,
तो तुम्हारी कसम हँसते-हँसते कुरबां है जान हमारी।
∆जन्मदिन की हार्दिक बधाई∆
फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे,
आपके जन्मदिन पर यही #शुभकामनायें हैं,
आपके चेहरे की #मुस्कान सदा बनी रहे।
¥जन्मदिन मुबारक हो¥
जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी शायरी
आपके जीवन में कभी दर्द न हो,
अपने चेहरे पर हमेशा यूँही मुस्कान बनी रहे।
■Happy Birthday To You■
फूल बनके मुस्कराना ज़िन्दगी,
मुस्कुराके गम भुलाना भी जिन्दगी,
जीत कर खुश हो तो अच्छा है पर,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी,
हमारी और से आपको जन्मदिन पर,
💐हार्दिक शुभकामनाये💐
फूलो सा महकता रहे जीवन तुम्हारा,
सारी खुशियाँ चूमे क़दम तुम्हारे,
यह आशीर्वाद है हमारे।
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂
- 5 जन्मदिन के लिए सबसे अच्छे संदेश
यही दुआ करते हैं खुदा से,
की आपकी #जिंदगी में कोई दुख न हो,
जन्मदिन पर मिले आपको ढेरो खुशियां,
चाहे उन खुशयों में #शामिल हम न हों।
प्यार से भरी खुशियाँ मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कोई गम न हो आपके जीवन में
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !
Happy Birthday To You
जन्मदिन के लिए हिंदी संदेश (Birthday SMS)
भगवान आप पर कृपा करे और
आपके जीवन में हर दिन सफल हो,
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !
Happy Birthday To You
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको।
●जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको●
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये
आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको"
💐Wishing U A Happy Birthday💐
Happy Birthday Wishes in Hindi for Special Person
हर राह आसान हो,
हरेक राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
येही है मेरी आरज़ू।
।।जन्मदिन की शुभकामनाये।।
खुशी खुशी बिते हर दिन,
सुहानी हर रात हो,
कदम पड़े जिस तरफ भी आपके,
वहाँ फूलो भरी बरसात हो,
जन्मदिन की बधाइयाँ।
ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी।
Final Words:
इस post में हमने आपको best happy birthday wishes in Hindi दिए हैं। मैं आशा करता हूँ कि आपको ये पसंद आये होंगे। इस जन्मदिन विशेस की पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।